Saturday, January 07, 2012

नवोदय प्रार्थना

जवाहर नवोदय विद्यालय पालघाट 

नवोदय प्रार्थना 
हम नवयुग की नई भारती, नई आरती!
हम स्वराज्य की रिचा नवल, भारत की नवलय हों
नव सूर्योदय, नव चंद्रोदय, हमी नवोदय हों!!
रंग जाति पद भेद रहित, हम सब का एक भगवान हो
संतान हैं धरती माँ की हम, धरती पूजा स्थान हो!
पूजा के खिल रहे कमल दल, हम भव जल में हो
सर्वोदय के नव बसंत के, हमी नवोदय हो!!
मानव हैं हम हलचल हम, प्रकृति के पावन वेश में
खिलें फलें हम में संस्कृति इस, अपने भारत देश की!
हम हिमगिरि हम नदियाँ हम, सागर की लहरें हो
जीवन की मंगलमाटी के, हमी नवोदय हो!!
हरी दूधिया क्रांति शांति के, श्रम के वंदनवार हो
भागीरथ हम धरती माँ के, सूरम पहरेदार हो!
सत शिव सुन्दर की पहचान, बनाए जग में हम
अंतरिक्ष के यान ग्यान के, हमी नवोदय हो!!
हम नवयुग की नई भारती, नई आरती
हम स्वराज्य की रिचा नवल, भारत की नवलय हों!
नव सूर्योदय, नव चंद्रोदय, हमी नवोदय हों
हमी नवोदय हो, हमी नवोदय हो, हमी नवोदय हो!

Saturday, January 27, 2007


जवाहर नवोदय विद्यालय, मलंपुषा, पालक्काड जिला, केरल ।
देश के ग्रामीण बच्चॊं की सेवा में हमेशा........

जवाहर नवोदय विद्यालय, पालघाट के हिन्दी वेबसैट पर आपका हार्दिक स्वागत है । हिन्दी में वेबसाईट बनाने में कुछ छोटे-मोटे प्रोब्लंस थे, अभी भी पूरी तरह इसका हल निकला नहीं है । हमारे इस उध्यम पर आपकी राय और निर्देश स्वागत करते हैं । यह वेबसाईट अभी भी निर्माण में है । क्रपया हमारे अंग्रेजी वेबसाईट भी आप दे्खें, जहां आपकॊ ज्यादा जानकारी प्राप्त होगी ।


सुनील के.वि., यु.ड़ी.सी,
जवाहर नवोदय विद्यालय,
मलंपुषा पी.ऒ,
पालक्कड जिला, केरल—६७८६५१.
दूरभाष/फ़ैक्स : ०४९१ - २८१५१५७, २८१५७७०
ईमेल : jnvpalakkad@gmail.com
वेबसाईट : www.jnvpalakkad.gov.in




NOTE : This website uses Devanagiri Font “Mangal”. Please use Internet Explorer 5.0 or higher for proper display of hindi texts. You may download the Font and install if required.