जवाहर नवोदय विद्यालय, मलंपुषा, पालक्काड जिला, केरल ।
देश के ग्रामीण बच्चॊं की सेवा में हमेशा........
जवाहर नवोदय विद्यालय, पालघाट के हिन्दी वेबसैट पर आपका हार्दिक स्वागत है । हिन्दी में वेबसाईट बनाने में कुछ छोटे-मोटे प्रोब्लंस थे, अभी भी पूरी तरह इसका हल निकला नहीं है । हमारे इस उध्यम पर आपकी राय और निर्देश स्वागत करते हैं । यह वेबसाईट अभी भी निर्माण में है । क्रपया हमारे अंग्रेजी वेबसाईट भी आप दे्खें, जहां आपकॊ ज्यादा जानकारी प्राप्त होगी ।
सुनील के.वि., यु.ड़ी.सी,
जवाहर नवोदय विद्यालय,
मलंपुषा पी.ऒ,
पालक्कड जिला, केरल—६७८६५१.
दूरभाष/फ़ैक्स : ०४९१ - २८१५१५७, २८१५७७०
ईमेल : jnvpalakkad@gmail.com
वेबसाईट : www.jnvpalakkad.gov.in
NOTE : This website uses Devanagiri Font “Mangal”. Please use Internet Explorer 5.0 or higher for proper display of hindi texts. You may download the Font and install if required.
4 comments:
The web blog is fine, keep updating with more news.
jnv
I feel that this site is doing a good job.
Siju TP
हिन्दी में लिखना शुरु करने के लिए बधाई। आप ने यहाँ बस एक पोस्ट लिख कर छोड़ दिया। इसका कारण है कि आपको इस हेतु अपेक्षित सहायता नहीं मिली। मेरे विचार से आप अभी नेट पर अन्य हिन्दी प्रयोगकर्ताओं के संपर्क में नहीं हैं। नेट पर लगभग ४०० हिन्दी ब्लॉगरों का समूह है। हमारी कुछ सामुदायिक साइटें हैं जिनके द्वारा हम सब आपसी संपर्क में रहते हैं।
यहाँ आपको हिन्दी में टाइपिंग, ब्लॉग और साइट बनाने से लेकर हर तरह की मदद मिलेगी। इससे हमारा परिवार बढ़ने के अतिरिक्त आपको भी नियमित पाठक मिलेंगे।
'परिचर्चा' एक हिन्दी फोरम है जिस पर हिन्दी टाइपिंग तथा ब्लॉग संबंधी मदद के अतिरिक्त भी अपनी भाषा में मनोरंजन हेतु बहुत कुछ है।
अतः परिचर्चा के सदस्य बन जाइए। हिन्दी लेखन संबंधी किसी भी सहायता के लिए इस सबफोरम तथा ब्लॉग संबंधी किसी भी सहायता के लिए इस सबफोरम में सहायता ले सकते हैं।
नारद एक साइट है जिस पर सभी हिन्दी चिट्ठों की पोस्टें एक जगह देखी जा सकती हैं।
किसी भी सहायता हेतु मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
श्रीश शर्मा 'ई-पंडित'
The employees of Jawahar Navodaya Vidyalayas are really working hard and round the clock, but they are not paid for their additional burden nor the Govt of India pension. My support to the employees of JNVs and a request to Govt of India to consider the implementation of Govt of India Pension Scheme to the employees of JNVs and also to give additional benefits such as Residential Allowances etc.
Post a Comment